जो कभी नही गए जनता के बीच वो हाथ जोड़कर अब मांगेंगे वोट,दस वर्षों से काबिज भाजपा या सत्तासीन कांग्रेस...इस बार किसका रहेगा कब्जा..?



जो कभी नही गए जनता के बीच वो हाथ जोड़कर अब मांगेंगे वोट,दस वर्षों से काबिज भाजपा या सत्तासीन कांग्रेस...इस बार किसका रहेगा कब्जा..?


कोरबा(पाली):-* नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बजने व कांग्रेस-भाजपा से प्रत्याशियों के नामो पर मुहर लगने के बाद राजनैतिक दलों के नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ चुनावी माहौल को धीरे-धीरे गरमा रही है।21 दिसंबर को मतदान होना है जहाँ कुल 15 वार्डों के 4031 महिला-पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।इस बार कांग्रेस-भाजपा ने कुछ पुराने चेहरों के साथ नए चेहरों एवं युवा वर्ग पर दांव आजमाया है।जहाँ पार्षद चुनाव के दौड़ में लगे कुछ चेहरे ऐसे भी है जो कभी जनता के बीच गए ही नही वे अब अपने मतदाताओं के सामने हाथ जोड़कर वोट मांगेंगे।ऐसे प्रत्याशी चुनाव जीतने के पहले वे सभी दांवपेंच आजमाएंगे जो संभव होगा।और यदि बहुमत मिला तो बाद में अध्यक्ष बनने के दौड़ में भी शामिल हो भरसक प्रयास करेंगे।लेकिन जीतने के लिए भी खूब पापड़ बेलना पड़ता है।यह प्रत्याशियों को भी भलिभाँति मालूम है।जिसे लेकर पाली नगर पंचायत का यह चुनाव इस बार काफी रोचक नजर आ रहा है।जहाँ 21 को मतदान पश्चात 24 को निकलने वाले नतीजे में फैसला होगा कि किस दल को जय और किस दल को पराजय मिलेगी तथा आगे अध्यक्ष का ताज किसके सर की शोभा बढ़ाएगा फिलहाल यह अभी भविष्य के गर्भ में है।देखना है 2009 में नगर पंचायत के अस्तित्व में आए तथा दो पंचवर्षीय कार्यकाल भाजपा के कब्जे में रहे पाली नगर पंचायत पर इस बार कांग्रेस-भाजपा में किसका कब्जा कायम होता है...?