हैदराबाद एनकाउंटर पर केजरीवाल ने जाहिर की चिंता, कहा- ऐसे मामले में जल्द एक्शन ले सरकारें_

हैदराबाद_


हैदराबाद एनकाउंटर पर केजरीवाल ने जाहिर की चिंता, कहा- ऐसे मामले में जल्द एक्शन ले सरकारें_
_दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि ये दिखाता है कि न्यायिक व्यवस्था पर लोगों का भरोसा खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारों को अपराध के ऐसे मामले में जल्द एक्शन (कार्रवाई) लेना चाहिए और दोषियों को सजा देनी चाहिए._


 


 _हैदराबाद एनकाउंटर पर नीतीश चुप, सुशील मोदी बोले - आरोपी पकड़े जाते तो अच्छा होता_*
_डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सुशील मोदी ने कहा है कि अगर आरोपी पकड़े जाते तो अच्छा होता। उन्होंने कहा कि किन हालातों में पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन देश भर में हो रही बलात्कार की घटनाएं चिंता का कारण है। पुरुषों को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए क्योंकि देश में कड़े कानून होने के बावजूद घटनाएं हो रही हैं लोगों से अपील की कि वह अपने बच्चों पर ध्यान दें।_


 


_बिहार में बलात्कारियों को नीतीश बचा रहे हैं..._
_राबड़ी देवी ने हैदराबाद एनकाउंटर के बाद बोला नीतीश सरकार पर हमला