हाईकोर्ट को मिले नौ न्यायाधीश

हाईकोर्ट को मिले नौ न्यायाधीश



इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट को नौ एडिशनल जज मिल गए हैं। 
मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने बृहस्पतिवार को अपनी ही कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में नव नियुक्ति एडिशनल जजाें को शपथ दिलाई।
*इसमें जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित, जस्टिस शेखर कुमार यादव, जस्टिस रवि नाथ तिलहरी, जस्टिस दीपक वर्मा, जस्टिस गौतम चौधरी, जस्टिस शमीम अहमद, जस्टिस दिनेश पाठक, जस्टिस मनीष कुमार और जस्टिस समित गोपाल शामिल हैं।*
 जस्टिस रवि नाथ तिलहरी और जस्टिस मनीष कुमार लखनऊ खंडपीठ में जबकि बाकी सात जज इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता रहे हैं।