गमछे के फंदे में लटकी मिली 14 वर्षीय बालिका की लाश
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के नेदुला गांव निवासी सुकई की14 वर्षीय बालिका रोशनी ने मंगलवार को सुबह में करीब 10 बजे घर में गमछे का फंदा बनाकर लटक गई।जिसके चलते उसकी मौत हो गई। रोशनी ने उस वक्त आत्महत्या कर ली जब परिजन घर से बाहर थे और वह घर में अकेली थी।दोपहर करीब 11:30 बजे जब उसके पिता सुकई घर लौटे तो घर की किवाड़ी बंद देख अंदर ताक झांक की तो रोशनी घर में लगे बांस में गमछे के फंदे में लटकी मिली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।फिलहाल मौत का सही कारण पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल पाएगा।