17 महिलाओं के आपरेशन सफल
वजीरपुर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सालय वजीरपुर में जनकल्याण परिवार योजना विभाग के द्वारा लगाए गए एक दिवसीय नसबंदी शिविर में 17महिलाओं के सफल आपरेशन किए गए। चिकित्सालय के राधेश्याम जाट ने बताया कि 17महिलाओं का पंजीकरण किया गया और सभी का सर्जन रामकेश मीणा, पीएमओ दिनेश चन्द्र, भागचंद के सहयोग से सफल आपरेशन किए गए।
एक दिवसीय नसबंदी शिविर में 17महिलाओं के सफल आपरेशन किए गए।