देश की GDP दहाई से घटकर 4.5 पर आ गयी बेरोजगारी चरम पर

देश की GDP दहाई से घटकर 4.5 पर आ गयी
बेरोजगारी चरम पर
ये सरकार किसानों के प्रति बिल्कुल गम्भीर नही है
धान का दाम सरकार ने कहा था दोगुना देंगें
आज तक सिर्फ 200 रुपये बढ़कर 1625 में खरीद रही है


छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार ने 2500 रुपये में वादा किया था और खरीद रहे हैं


पराली
सरकार ने कहा था कि पराली खरीदेंगे लेकिन सिर्फ मुकदमा लिखकर किसानों को प्रताड़ित कर रही है


कृषि की दवाई पर टैक्स लगाने का काम किया है


ये सरकार किसान विरोधी है
और सिर्फ और सिर्फ देश की जनता पर अत्याचार कर रही है


इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी 14 दिसम्बर को रैली कर रही है जिसमें उत्तर प्रदेश से भारी से भारी संख्या में भागीदारी होगी