डेराबस्सी थाने का सब इंस्पेक्टर एसपी विजिलेंस की अगुवाई में टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।

डेराबस्सी थाने का सब इंस्पेक्टर एसपी विजिलेंस की अगुवाई में टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा।



डेराबस्सी पुलिस थाने में आज विजीलैंस की टीम ने सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह को 10 हज़ार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू करके हिरासत में ले लिया। एसपी विजीलैंस वरिन्दर कुमार बख्शी  के नेतृत्व में डेराबस्सी पुलिस थाने में पहुँची टीम ने मौके पर पहुँच कर वादी पक्ष की तरफ से दी 10 हज़ार रुपए की राशि बरामद करवाई। हलांकि इस पूरे मामले को विजीलैंस की टीम ने गुप्त रखा।


जानकारी मुताबिक नज़दीकी गाँव समगौली की 900 बीघे अनुसूचित जातियों की आरक्षित ज़मीन के लिए बनाई लैंडलेस एससी कोऑपरेटिव सोसायटी का रिकार्ड चोरी करने के आरोप में गाँव के चार नौजवानों  के ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। कथित आरोपियों में सन्दीप सिंह पुत्र बख़शीश सिंह, प्रदीप कुमार पुत्र गुरमेल सिंह, सुखदेव सिंह पुत्र जसवीर सिंह, भजन सिंह पुत्र हुक्म सिंह शामिल हैं। हालाँकि उक्त दोषी नौजवानों ने यह रिकार्ड तीन दिनों बाद में एसडीएम डेराबस्सी के पास संचित करवा दिया था। इस मामले गाँव के युवाओं ने दोष लगाते आ रहे हैं कि सोसायटी ने ग़ैर कानूनी ढंग के साथ ज़मीन को करोड़ों में बेचा है। जिस कारण वह पुलिस से सोसायटी के दूसरे पक्ष के सदस्यों की तरफ से दर्ज़ करवाया मामला ख़ारिज करने की माँग करते आ रहे थे।


उन्होंने डेराबस्सी पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर को जैसे ही पैसे दिए तो विजीलैंस की तरफ से लगाए ट्रैप दौरान इंस्पेक्टर को विजीलैंस की टीम ने रिश्वत के रुपये समेत काबू कर लिया। इस मामले की पूरी कार्यवाही एसएसपी विजीलैंस ने ख़ुद की। टीम की तरफ से गई छापेमारी दौरान टीम ने थाने का मेन गेट बंद कर लिया था।