बड़ी ख़बरें

बड़ी ख़बरें
➡ दिल्ली- प्रदर्शनकारी छात्रों ने दमकल की गाड़ी पर किया हमला,  आग बुझाने गई दमकल की गाड़ी पर हमला, दमकल की 4 गाड़ियों पर उपद्रवियों का हमला, नागरिकता कानून पर दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन, दिल्ली का प्रदर्शन उग्र हुआ-आगजनी हुई, दिल्ली में छात्रों का नागरिकता कानून पर प्रदर्शन, माता मंदिर के पास आगजनी से भारी अव्यवस्था, आगजनी वाली रोड पर यातायात बंद किया गया, भारी पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना।   
➡ दिल्ली- दिल्ली हिंसा के बाद मेट्रो स्टेशन बंद किए गए, सुखदेव बिहार,आश्रम स्टेशन बंद किया गया, दिल्ली मथुरा रोड पर भीड़ ने जाम लगाया, न्यू ओखला इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद, न्यू ओखला के पूरे इलाके में अफरातफरी, भीड़ ने दिल्ली मथुरा रोड जाम किया, दिल्ली पुलिस ने कई जगह ट्रैफिक बंद किया, ओखला जाने वाला ट्रैफिक बंद किया गया, हिंसा में कई स्थानीय लोग घायल हैं, दिल्ली पुलिस के कई जवानों को चोट लगी।
➡ दिल्ली - जामिया विवि के भीतर पुलिस घुसी, दिल्ली पुलिस जामिया विवि के भीतर घुसी, जामिया विवि के सारे गेट बंद किए गए, प्रदर्शनकारियों-पुलिस के बीच संघर्ष का दायरा बढ़ा, दिल्ली के 6 इलाके में हिंसा की खबर है, मथुरा रोड,न्यू फेंड्स कालोनी में हिंसा फैली, होली फैमिली,बाटला हाउस में हिंसा फैली, कालिंदी कुंज में भी हिंसा फैली।         
➡ लखनऊ- सपा ने शाहजहांपुर का जिलाध्यक्ष घोषित किया,अखिलेश यादव ने जिलाध्यक्ष घोषित किया,तनवीर अहमद-शाहजहांपुर जिलाध्यक्ष,सीतापुर-छत्रपाल सिंह यादव को बनाया,सत्यनारायण राजभर-चंदौली के जिलाध्यक्ष बने।
➡ लखनऊ- लविवि में पेपर लीक कांड पर बोले डीजीपी,एसटीएफ जांच कर रही है ,गोपनीयता के कारण ज्यादा कुछ नही बता सकते,वायरल ऑडियो क्लिप की जांच कर रहे हैं, तमाम दस्तावेज कलेक्ट किये गए हैं- 
फॉरेंसिक जांच के साथ वाईस सैम्पल लिय, वीसी से भी एसटीएफ ने पूछताछ की है, मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ जारी है ,डीजीपी का लविवि पेपर लीक कांड पर बयान।
➡ लखनऊ- खानपान को लेकर राज्यपाल की सलाह, चाट आप लोग महीने में एक बार खाइए, पानी पूरी में क्या-क्या मिलाया जाता है,नहीं जानते, घर की रोटी पर गुड़ लगाकर खाओ, पिज्जा से भी अच्छी लगेगी, रोटी पर गुड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी सलाह।


➡ लखनऊ- कैरियर गुरु मंत्र प्लेटफार्म की शुरूआत,विनीत खंड में गुरुमंत्र प्लेटफार्म की शुरूआत,कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की काउंसलिंग होगी,वर्कशाप से बच्चों को दी जाएगी जानकारी,साइकोमेट्रिक असिसमेन्ट के जरिये रिपोर्ट बनेगी,प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को किया जाएगा शामिल,सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे वर्कशाप में आएंगे,डायरेक्टर शिवेंद्र विक्रम सिंह, उमा सिंह मौजूद रहीं,आईएएस अरविन्द कुमार सिंह भी रहे मौजूद


➡ लखनऊ- प्रसपा का 'संविधान बचाओ-देश बचाओ' संकल्प,प्रगतिशील सपा संकल्प के साथ उपवास करेगी,18 दिसम्बर को प्रसपा का संकल्प के साथ उपवास,हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में 'आयोजन होगा,संविधान बचाओ-देश बचाओ' के संकल्प के साथ उपवास.


➡ उन्नाव- किसानों ने जानवरों को स्कूल में किया बंद , आवारा जानवर फसलों को कर रहे थे बर्बाद, किसानों ने प्राथमिक विद्यालय में किया बंद, अवकाश होने के चलते स्कूल में नहीं थे बच्चे, पुलिस ने जानवरों को स्कूल से कराया बाहर, माखी के माखी प्राथमिक विद्यालय का मामला.


➡डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान - रैली में राहुल के बयान पर की टिप्पणी, राहुल गांधी सावरकर कभी नहीं हो सकते ,सावरकर ने देश के लिए खून बहाया है ,गोडसे के राष्ट्रभक्त के सवाल पर बोले ,हमारे आराध्य महात्मा गांधी हैं,प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त है- डिप्टी सीएम।


मुजफ्फरनगर- टोल प्लाजा पर भाकियू का विरोध प्रदर्शन,कार्यकर्ताओं,पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक,पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार,धरने पर पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह,दर्ज मुकदमे के विरोध में चल रहा था धरना,नगर कोतवाली के रोहाना टोल प्लाजा का मामला।


 कुशीनग - भारतीय जाली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, विदेश से जाली नोट लाकर बदलता था युवक,2 हजार रुपए के 37 जाली नोट बरामद,74 हजार रूपए के नकली करेंसी बरामद,ISI के नकली नोट भेजने की आशंका ,महाराजगंज निवासी है गिरफ्तार आरोपी,एसओजी,खड्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार।


मैनपुरी- सपा राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का बयान,नागरिकता संशोधन बिल,NRC को लेकर बोले,'एक साथ इस्तेमाल से परेशानी हो सकती है' ,सरकार सावधानी,संयम से काम ले-रामगोपाल,ऐसा नहीं हुआ तो परिणाम घातक होंगे ,भारत के चीन से संबंध बेहतर नहीं हैं- रामगोपाल।


अम्बेडकरनगर- भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी,धमकी भरा आडियो हुआ वायरल,भाजपा नेता ने थाने में दी तहरीर,जमीन से जुड़ा बताया जा रहा मामला,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस किया दर्ज,भाजपा का बूथ अध्यक्ष है पीड़ित ,सम्मनपुर क्षेत्र के कजपुरा का मामला। 


कानपुर- नागरिक संशोधन बिल पर बोले शिवपाल यादव,अभी इस तरह के कानून की जरूरत नहीं थी,ऐसे कानून से केवल देश टूटेगा,अभी देश को एक साथ जोड़ने की जरूरत थी,केवल देश को तोड़ने की बात की जा रही है,18 दिसंबर को बिल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे,हमारी पार्टी बिल के खिलाफ प्रदर्शन करेगी,लखनऊ में 18 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे,निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं कानपुर। 


वाराणसी- युवती की संदिग्ध हालत में मौत का मामला ,पुलिस ने युवती की हत्या का किया खुलासा ,प्रेम प्रसंग में युवती ने की थी आत्महत्या' ,'युवती ने गंगा में कूदकर की थी आत्महत्या','प्रेमी से शादी न होने से परेशान थी युवती,पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की नहीं हुई पुष्टि',उपनिरीक्षक को एसएसपी ने किया सस्पेंड,मामले में लापरवाही बरतने पर किया सस्पेंड ,दुष्कर्म के बाद हत्या की जता रहे थे आशंका।


एटा- लड़की को भगा ले जाने के बाद रची साजिश ,लड़के ने अपने ही अपहरण की साजिश रची,लड़की को दोस्तों के साथ भेजा था सोनिपत ,लड़के के चाचा ने पीड़ित परिजनों पर कराई थी FIR,पुलिस ने आरोपी,लड़के,चाचा को किया गिरफ्तार ,पुलिस ने लड़की को सकुशल किया बरामद ,जशरथपुर के नगला परसुराम का मामला।


आगरा- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर ,खबर का रेल मंत्रालय ने लिया संज्ञान,खबर चलने के बाद रेल मंत्रालय ने लिया संज्ञान,DRM,RPF कमांडेंट को कार्रवाई का दिया आदेश,सिपाही को कैंट स्टेशन से हटाया जाएगा- RPF कमांडेंट,भारत समाचार ने दिखाई थी RPF सिपाही की खबर।


➡ मेरठ- क्रिकेटर प्रवीण कुमार के मारपीट का मामला,व्यापारियों ने ट्रांसपोर्ट नगर थाने का किया घेराव,प्रवीण कुमार पर केस दर्ज कराने की मांग,कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी,तहरीर के बाद अभी तक नहीं दर्ज हुआ है केस,पुलिस ने दिया पीड़ित व्यापारी को आश्वासन।


➡ फतेहपुर- फतेहपुर में दुष्कर्म के बाद जलाने का मामला,राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य पहुंची फतेहपुर,कमलेश गौतम पीड़ित परिवार से की मुलाकात, प्रशासन की कार्यशैली पर उठाए गंभीर सवाल,दुष्कर्म के बाद हुई पंचायत को बताया गलत,पूरी रिपोर्ट शासन को भेजने की कही बात।


 बाराबंकी- भारत समाचार की खबर का असर ,खबर चलाने के बाद जागा तहसील प्रशासन,छुट्टा जानवरों को बाउंड्री में बंद करने का मामला,जानवरों को पकड़ने के लिए पहुंचे कर्मचारी ,सिरौली गौसपुर तहसील इलाके का मामला।


---