अब जो भक्तों को कूदते फांदते देखता हूं तो न हंसी आती है, न दया आती है, न गुस्सा आता है. दे आर होपलेस केस मितरों. ये तब तक कूद रहे हैं जब तक इन पर नहीं आती. जब तक इनके घर में असम-त्रिपुरा-कश्मीर जैसा कर्फ्यू नहीं लगता, इंटरनेट नहीं बंद होता. कुछ परम भक्तों ने एग्जाम्पल सेट किया है. एक बीएसएफ जवान थे तेज बहादुर यादव. जवानों के लिए घटिया खाने की शिकायत की, अब बीएसएफ में नहीं हैं. उनको पागल और भ्रष्ट घोषित करने की कोशिश हुई. बंदे के घर में इतना कलेश हुआ कि बीते साल उसका बड़ा बेटा भी नहीं रहा. तेज बहादुर यादव के भ्रष्ट होने से पहले उनके फेसबुक पोस्ट देखना. महा मोदी भक्त थे. भारत को अखंड हिंदू राष्ट्र बना रहे थे. बीएसएफ में रहकर बीजेपी की सेवा में संलग्न थे. अब ऐसा रिश्ता बन गया है मोदी जी से कि उनके खिलाफ चुनाव लड़ डाला. ऐसे ही ब्लू टिक वाली तवलीन सिंह थीं. पिछले पांच साल टीम मोदी से जमकर बैटिंग की. उनके हर स्याह को सफेद बताया. जब अपने बेटे आतिश तासीर की तासीर ठंडी पड़ी तो याद आया कि अबे ये दोनों खिलाड़ी तो देश को बरबाद कर रहे हैं. अब उनके हर ट्वीट में करुण क्रंदन दिखाई देता है. पीएमसी बैंक घोटाले ने कितने ही भक्तों के आंसू निकाल दिए.
जैसा चल रहा है उसके दुष्प्रभावों से भक्त तभी बच सकते हैं जब वो किसी और देश चले जाएं. जीडीपी जिस देश की घट रही है वो हिंदू राष्ट्र भारत ही है. जहां किसान आत्महत्या कर रहे हैं वो हिंदू राष्ट्र भारत ही है. जहां लोगों का पैसा न बैंक में सुरक्षित है न घर में, वो हिंदू राष्ट्र भारत ही है. जहां सस्ती शिक्षा के लिए स्टूडेंट, नौकरी के लिए युवा और सैलरी के लिए टीचर सड़क पर पुलिस की लाठियां खा रहे हैं वो हिंदू राष्ट्र भारत ही है. जहां रोज रेप और महिलाओं को जलाने की घटनाएं हो रही हैं वो हिंदू राष्ट्र भारत ही है. इस आग से एनआरआई भक्त बच सकते हैं, देश के अंदर बांदर कुद्दी मारने वाले नहीं बचेंगे. ये आग अपने घर आएगी जरूर, तब कूदना बंद और रोना शुरू होगा. जैसे पीएमसी बैंक के सामने लोग खड़े रो रहे.
अब जो भक्तों को कूदते फांदते देखता हूं तो न हंसी आती है, न दया आती है, न गुस्सा आता है