आलू के दामों में उछाल से किसानों के चेहरे खिले

आलू के दामों में उछाल से किसानों के चेहरे खिले
 
फर्रुखाबाद: आलू के भाव को लेकर आहत रहने वालें किसानों के चेहरे इस सीजन में खिले हुए है। कई साल बाद ऐसा मौका आया है जब किसानों को भाव पाने के लिए भंडारण की तरफ नहीं ताकना पड़ रहा है।  रविवार को मंडी के थोक बाजार में आलू 800 सौ रूपये से 850 रूपये पैकेट बिक रहा है| इस हिसाब से लगभग 1600 रूपये कुंतल आलू की बिक्री चल रही है|
सातनपुर आलू मंडी में आलू की आबक ठीक-ठाक होनें से जंहा आढती चैन की बंशी बजा रहे है| वही किसान को अच्छे भाव मिलने से उसका कई वर्षो का घाटा सीधा हो रहा है| फ़िलहाल आलू मंडी में पैकेट के हिसाब से बिक्री किया जा रहा है|
आलू आढती विकास दुबे नें बताया कि रविवार को आलू 800 से 850 रूपये पैकेट बिक्री किया गया|


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
कोरोना जैसे गहरे संकट के समय में हिन्दु-मुसलमान के बीच नफ़रत फैलाने वालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दो टूक ऐसे समय में नफरत फैलाने वाले हैं गद्दार।
Image
एस. आर. हास्पीटल के डॉक्टर पिता-पुत्र निकले कोरोना पाजिटिव। हास्पीटल को किया गया सील।
Image
ठाकुरद्वारा मे मिला कोरोना वायरस युवक, युवक को कोरोना वायरस की आशंका पर दिल्ली किया रेफर
किशोरी की गला घोटकर हत्या