योगी की मंत्री स्वाति सिंह की CO को कथित धमकी, डीजीपी ने एसएसपी लखनऊ से मांगी रिपोर्ट

योगी की मंत्री स्वाति सिंह की CO को कथित धमकी, डीजीपी ने एसएसपी लखनऊ से मांगी रिपोर्ट



धोखाधड़ी और ठगी के मामले में लखनऊ में अंसल ग्रुप (Ansal Group) के खिलाफ जांच चल रही है. मामले में ग्रुप के चेयरमैन से लेकर तमाम लोग फंसे हैं. इस बीच अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज एक नई एफआईआर (FIR) को लेकर योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह (Minister Swati Singh) ने लखनऊ (Lucknow) में सीओ कैंट (CO, Cantt) को फोन पर कथित तौर पर धमकी (Threat) देने का ऑडियो वायरल (Viral Audio) हो गया है. इस ऑडियो में कथित तौर पर मंत्री स्वाति सिंह सीधे तौर पर सीओ को एफआईआर खत्म करने की हिदायत देती हुई सुनाई दे रही हैं. साथ ही वह ये भी कह रही हैं कि एक दिन आकर बैठ लीजिएगा, अगर यहां पर काम करना है तो. उधर ऑडियो वायरल होने के बाद मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने एसएसपी, लखनऊ से रिपोर्ट तलब कर ली है.
बता दें अंसल ग्रुप के वाइस चेयरमैन प्रणव अंसल को 29 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया था. वह लंदन जा रहे थे


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
ओडिशा के क्वारंटाइन सेंटर से 200 मजदूर भागे,,
हाइकोर्ट ने एलडीए के विकास कार्यो की जांच के दिए आदेश.... 14 कॉलोनियों के विकास कार्यो की होंगी जांच....
सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में गए थे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह कल संसद भवन भी पहुंचे थे दुष्यंत सिंह
नमामि गंगे की खुली पोल, गंगा जल ना तो पीने योग और ना ही नहाने के क़ाबिल।