उन्नाव जल रहा है! प्रशासन बना मूकदर्शक ?

बिग ब्रेकिंग
उन्नाव जल रहा है! प्रशासन बना मूकदर्शक ?
किसानों पर कल हुए लाठीचार्ज, आंसू गैस व हवाई फायरिंग तथा किसान नेता बीएन पाल को पुलिस द्वारा पीटकर अधमरा किए जाने, गाड़ी तोड़े जाने से नाराज किसानों ने आज उग्र प्रदर्शन करते हुए पावर हाउस के सामने पड़े प्लास्टिक के पाइपों में आग लगा दी है तथा क्रेसर पलांट की मिक्सर मशीन में भी किसानों ने आग लगा दी है।
          गंगाघाट के ट्रांस गंगा सिटी योजना क्षेत्र में किसानों का उग्र आंदोलन जारी है। किसान यूनियन के नेता व प्रदेश भर से किसान लगातार उन्नाव पहुंच रहे हैं। किसान नेता हरिनाम सिंह का कहना है कि कल की घटना व किसान आंदोलन के लिए मुख्य रूप से उन्नाव के डीएम जिम्मेदार है, वो लगातार सरकार को गुमराह कर अपनी नाकामी छिपाने रहे हैं। उन्होने कहा कि लेखपाल रहे प्रमोटी अफसर को डीएम बना दिया गया है जो किसानों की समस्या के प्रति बिलकुल गंभीर नहीं है।