ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के साथ उन्नाव पुलिस की गांधीगिरी, दिया गुलाब, पहनाया हेलमेट

ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के साथ उन्नाव पुलिस की गांधीगिरी, दिया गुलाब, पहनाया हेलमेट


बाहुबली न्यूज़ उन्नाव ट्रेफिक इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह अपने हमराहियों के साथ चेकिंग में एक नए तरीके से लोगों को समझा रहे हैं. वह बाइक चालकों को रोककर गुलाब का फूल व हेलमेट देकर यातायात का पाठ सिखा रहे हैं।


उन्नाव में पुलिस ने यातायात नियमों को लेकर अनोखा अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने नियम तोड़ने वालों को रेड रोज़ बांटे तो वहीं कुछ लोगों को अभियान के दौरान फ़्री हेलमेट भी दिए. वहीं कुछ लोग पुलिस के इस चेहरे को देखकर हैरान दिखे और गुलाब लेने में भी कतराते रहे. जिस पर ट्रेफिक इंस्पेक्टर इंद्रपाल सिंह ने उन्हें चालान समझकर गुलाब रखने की सलाह दे डाली.


वैसे तो पुलिस के बारे में हम हमेशा गलत ही सुनते हैं या यूं कहें कि पुलिस का चेहरा हमेशा ही डरावना लगता है लेकिन यही उन्नाव पुलिस का आज एक नया चेहरा सामने आया. जिसमें यातायात नियम का पाठ पुलिस नए ढंग से पढ़ाते दिखाई दिए. आज उन्नाव ट्रैफिक इस्पेक्टर  इंद्रपाल सिंह ने अपने हमराहियों के साथ चेकिंग में एक नए तरीके से लोगों को समझा रहे हैं. वह बाइक चालकों को रोककर गुलाब का फूल व हेलमेट देकर यातायात का पाठ सिखा रहे हैं.
वहीं पुलिस के इस चेहरे से अंजान गाड़ी चालकों में हड़कंप मच गया.वाहन चेकिंग के दौरान  रुके हुए चालकों को यातायात का पाठ पढ़ाया.वही कार चालकों को सीट बेल्ट और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की सलाह दी. इस्पेक्टर और उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने हाथों में लिए हुए गुलाब के फूल को बाइक चालकों को पकड़ा कर उनको यातायात नियमों की जानकारी दी. कुछ वाहन चालक फूल लेने भी संकोच करते जिसपर इस्पेक्टर उन्हें समझाते हुए दिखे.


वहीं इस पहल पर मीडिया से बात करते हुए सीओ सिटी अंजनी राय ने बताया कि एक नवम्बर से यातायात माह की शुरुआत हो गई है, जिसकी पूर्व संध्या पर हमलोगों ने जो नागरिक हेलमेट नहीं खरीद पा रहे हैं या जिनके पास हेलमेट नहीं है,उन्हें निःशुल्क हेलमेट देकर उनको हमेशा हेलमेट पहनने की बात बताई गई है.उन्होंने कहा कि हम लोग लोगों को जागरूक करते हुए बता रहे हैं कि हेलमेट पहनने से दुर्घटना के समय शारीरिक क्षति की कम सम्भावना रहती है इसलिए सभी लोग हेलमेट जरूर पहनें।


Popular posts
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
ओडिशा के क्वारंटाइन सेंटर से 200 मजदूर भागे,,
हाइकोर्ट ने एलडीए के विकास कार्यो की जांच के दिए आदेश.... 14 कॉलोनियों के विकास कार्यो की होंगी जांच....
सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में गए थे राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह कल संसद भवन भी पहुंचे थे दुष्यंत सिंह
नमामि गंगे की खुली पोल, गंगा जल ना तो पीने योग और ना ही नहाने के क़ाबिल।