शिवसेना को जोर का झटका,एनसीपी-कांग्रेस बोली,सरकार बनाने के लिए अभी फैसला नहीं

शिवसेना को जोर का झटका,एनसीपी-कांग्रेस बोली,सरकार बनाने के लिए अभी फैसला नहीं
महाराष्ट्र में 6 महीने के लिए लगा राष्ट्रपति शासन
राज्यपाल की सिफारिश के खिलाफ SC गई शिवसेना।


महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लग गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की सिफारिश को मानते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा कर दी है। वहीं महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू करने के राज्यपाल की सिफारिश के खिलाफ शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि उन्हें दावा पेश करने के लिए सिर्फ 24 घंटे का समय दिया गया, जबकि बीजेपी को 48 घंटे का वक्त दिया गया था. शिवसेना ने आरोप लगाया कि राज्यपाल ने सरकार बनाने के अवसर से इनकार करने के लिए बीजेपी के इशारे पर जल्दबाजी में काम किया।