SDM मैहर से कबाड़ खाने की हुई शिकायत

SDM मैहर से कबाड़ खाने की हुई शिकायत
मैहर सोनवारी टोल नाके के पास स्थित विजय चौरासिया के कबाड़ की शिकायत लेकर ग्रामीण मैहर SDM के पास पहुचे और बताया कि कबाड़ खाने में प्लास्टिक पन्नी जलाया जाता है जिसका कचरा बाद में हमारे खेतो में आ रहा है,कबाड़ खाने में इतना प्लस्टिक एकत्र है कि आसपास की जमीन बंजर हो रही है कबाड़ खाने में कबाड़ को जलाकर प्रदूषण किया जाता है रात के समय ही बड़े बड़े वाहनों को काटा जाता है ग्रामीणों की मांग है कि इस पर मैहर प्रशासक ठोस कार्यवाही करें|