रास्ते के विवाद में पॉलीटेक्निक के छात्र की पीटकर हत्या
रास्ते में उपले पाथने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पॉलीटेक्निक छात्र की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। मारपीट, पथराव में दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मानधाता थाना क्षेत्र के उसरापुर निवासी बद्रीप्रसाद पटेल और रामआसरे के बीच रास्ते की जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है। मंगलवार की सुबह रास्ते में उपले पाथने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोगों के बीच ईंट-पत्थर, कुल्हाड़ी के साथ लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान हमलावरों ने लाठी-डंडे से मंजीत पटेल (16) पुत्र बद्री प्रसाद को पीट दिया, जिससे वह मरणासन्न हो गया।...