पूरे देश की बेटियों में डर का माहौल: विरोध में संसद के बाहर बैठी अनु दुबे को पुलिस उठा ले गई

पूरे देश की बेटियों में डर का माहौल: विरोध में संसद के बाहर बैठी अनु दुबे को पुलिस उठा ले गई
        नई दिल्ली (विजय आनंद वर्मा)।  तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले-हैदराबाद के बाहरी इलाके शादनगर में वेटरिनरी डाॅक्टर के साथ गैंगरेप के बाद उसकी जलाकर लोमहर्षक तरीके से की गई हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस घटना से देश की बेटियों में डर बैठ गया है और एक बार फिर दिल्ली के निर्भया कांड की याद ताजा हो गई है।
       दिल्ली में संसद भवन के पास सड़क किनारे कागज के बोर्ड पर अपनी चिंता लिखकर हैदराबाद की घटना के विरोध में बैठी अनु दुबे नाम की बालिका को पुलिस जबरन अपने साथ थाने उठा ले गई। क्या अब इस देश में धारा 144 के नाम पर अकेला व्यक्ति अपनी आवाज भी नहीं उठा सकता ?
           उधर महिला डाॅक्टर से निर्दयता करने के मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपानी शुरू ही की थी कि उसी इलाके में एक और महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ है, आशंका है कि इस महिला के साथ भी दरिंदगी हुई है। इसी बीच निर्भया की मां का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वे कह रहीं हैं कि आखिर फांसी की सजा पाए उसकी बेटी के हत्यारों को फांसी पर लटकाया कब जाएगा ?


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image