महाराष्ट्र कैबिनेट का संभावित स्वरूप-

BIG BREAKING
महाराष्ट्र कैबिनेट का संभावित स्वरूप-


शिवसेना-मुख्यमंत्री और 15 मंत्री (कुल 16)
एनसीपी--उप-मुख्यमंत्री और 13 मंत्री (14)
कांग्रेस--स्पीकर और 13 मंत्री (13)


 सूत्र--महाराष्ट्र विधानसभा के अगले अध्यक्ष का पद कांग्रेस को देने की सहमति बनी है। पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण का स्पीकर बनना तय।


उधर नहीं तो इधर सही--चौंकाने वाली ख़बर एनसीपी के खेमे से आ रही है, बगावत के बाद घर वापसी करने वाले अजित पवार एक बार फिर उपमुख्यमंत्री बन सकते हैं सूत्रो के हवाले से खबर अरही है


सूत्रो के हवाले से खबर अरही है के कल शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे के साथ तीनों दलों के 1-1 या 3-3 मंत्री शपथ ले सकते हैं। आखिरी फैसला आज रात तीनों दलों के बीच बैठक में लिया जाएगा।


महाराष्ट्र में विभाग का बंटवारा तीनों दलों के बीच समान रूप से होगा, एक रसूख के तीन मंत्रालयों की सूची बनेगी और उसको एक एक कर के तीनों दलों में बांटा जाएगा।जैसे होम,फाइनेंस और शहरी विकास तीन मंत्रालय हुए, ये एक कैटेगरी के मंत्रालय हैं जो एक ही पार्टी को नहीं बल्कि तीनों में बटेंगे


BREAKING #महाराष्ट्र - वाईबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना नेताओं की बैठक जारी, बैठक में नई सरकार में मंत्रियों की संख्या और नाम पर चर्चा होगी.


 BREAKING #महाराष्ट्र - शिवसेना के 15 और एनसीपी-कांग्रेस के 13-13 मंत्री!