!गुणवत्ता और शिक्षा में खर्च की वजह से प्रतिभा रैंकिंग में भारत 63 देशों की सूची में 59वें नम्बर पर है।

दिल्ली



कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला का बड़ा बयान रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आर्थिक मंदी व महँगी शिक्षा  पर बयान जारी किया कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा कि "जीवन की गुणवत्ता और शिक्षा में खर्च की वजह से प्रतिभा रैंकिंग में भारत 63 देशों की सूची में 59वें नम्बर पर है।


जीवन की गुणवत्ता में कमी की वजह आर्थिक मंदी है।


शिक्षा के नाम पर केवल महँगी शिक्षा व निजीकरण है।सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों को राजनीति और युद्ध का अखाड़ा बना दिया है!