गोमतीनगर में शराब के नशे में धुत होकर राजेश पासवान ने अपने दोस्त सूरज की धारदार हथियार से वार कर की निर्मम हत्या,

हत्या, अपडेट।


गोमतीनगर में शराब के नशे में धुत होकर राजेश पासवान ने अपने दोस्त सूरज की धारदार हथियार से वार कर की निर्मम हत्या,


मृतक और आरोपी दोनों ही पेशे से हैं लेवर,


तड़के वारदात को अंजाम देकर राजेश हुआ फरार,


एसपी नार्थ IPS अमित कुमार के नेतृत्व में आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस को मिली कामयाबी,


वारदात को अंजाम देने के आरोपी राजेश को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस,


अभी तक नहीं उठ सका हत्या के असली कारणों से पर्दा।