एनडीए की मीटिंग में शामिल नहीं होगी शिवसेना

एनडीए की मीटिंग में शामिल नहीं होगी शिवसेना 


 


महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर मची खींचतान के बीच शिवसेना और बीजेपी के संबंध अब लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। शनिवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में हिस्सा लेने नहीं जाएगी। शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद राउत ने यह ऐलान किया।


दरअसल, शिवसेना नेता संजय राउत से पूछा गया था कि क्या शिवसेना संसद सत्र से पहले दिल्ली में एनडीए की बैठक के लिए जाएगी? जवाब में राउत ने कहा, "हम एनडीए की बैठक में नहीं जाएंगे।" वहीं, महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिशों पर शिवसेना नेता ने कहा कि हमारी ठीक दिशा में बात चल रही है। बता दें कि राज्य में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है।


गौरतलब है कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के बीच हुई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के ठीक एक दिन बाद शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी 'महाराष्ट्र में आगामी 25 सालों तक शासन करेगी।' जब राउत से मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण पद के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "सिर्फ पांच साल क्यों? हम 25 सालों तक महाराष्ट्र पर शासन करेंगे।।"


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image