दबंग भूमाफिया ने सरकार की जमीन सरकारी पेड़ को लेकर खेली ग्राम प्रधान उनके परिवार के साथ खून की होली

दबंग भूमाफिया ने सरकार की जमीन सरकारी पेड़ को लेकर खेली ग्राम प्रधान उनके परिवार के साथ खून की होली


*उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री चाहे लाख दावे करें भू माफिया जल्द ही सलाखों के होगे पीछे भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश होगा योगी जी तुम्हारे राज भू माफियाओं के हौसले आए दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं भू माफिया गरीबों की जमीनों से लेकर अब सरकारों की जमीनों पर कर रहे हैं कब्जा देख लो सरकार की जमीन और सरकारी पेड़ को लेकर कैसे खेल रहे हैं ग्राम प्रधान उनके परिवार के साथ खून की होली।*


 उन्नाव,हसनगंज क्षेत्र के ग्राम आदमपुर भाषी में लाठी-डंडे धारदार अवजार समेत खेली गई खून की होली प्रधान समेत दोनों पक्षों में जमकर हुई मारपीट जिसमें ग्राम प्रधान समेत आठ लोग मरना अवस्था में पहुंच गए। ग्रामीणों ने हसनगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने ग्राम प्रधान समेत चार व्यक्तियों की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रीफर कर दिया। हसनगंज क्षेत्र ग्राम आदमपुर भांसी ग्राम प्रधान की पत्नी के हवाले से पत्नी का कहना है ग्राम प्रधान संतोष कुमार लोधी चकरोड पर खड़ंजा लगवाने जा रहे थे वही चकरोड की ग्राम समाज जमीन पर एक जामुन का पेड़ खड़ा था मेरे पति प्रधान संतोष कुमार उस पेड़ को कटवाने जा रहे थे तभी वहां गांव के रोहित पुत्र बाबूलाल रावत ने अपना पेड़ बताकर प्रधान से विरोध करने लगे गंदी गंदी गालियां अपशब्द भाषा शैली का प्रयोग करने लगे अभी देखते-देखते इतने में मेरे पति प्रधान संतोष से रोहित रावत, बाबूलाल जयकरण राकेश, सचिन राकेश, प्रकाश, भगवानदीन, और अन्य आए हुए रिश्तेदारों ने उनके साथ मिलकर दस पंद्रह लोग मेरे पति संतोष कुमार और मेरे परिवार वालों को धारदार औजार कांता तब्बल और लाठी-डंडों से मारने लगे और देखते ही देखते मेरे पति प्रधान संतोष कुमार व भाई संजय पुत्र गढ़ बाबूलाल लोधी वा बच्चू लाल पुत्र चौधी सहित पप्पू राठौर प्रधान पत्नी माता समेत आदि लोगों को लहू लहान  घायल मरना अवस्था में कर दिया ग्रामीणों ने तत्काल हसनगंज सीएचसी में भर्ती कराया हमारे पति समेत चार लोगो की हालत गंभीर देखकर हसनगंज उन्नाव सीएचसी तत्काल ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया हमारी तरफ से हसनगंज कोतवाली में दूसरे पक्ष के खिलाफ रोहित पुत्र बाबूलाल रावत पर तहरीर व एफ आई आर दर्ज करा दी है। प्रधान संतोष कुमार की पत्नी का कहना है रोहित पुत्र बाबूलाल एक दबंग किस्म के व्यक्ति जो आए दिन झगड़ा बवाल करने पर आमादा रहते हैं। 



 *प्रधान समेत चार व्यक्तियों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां प्रधान संतोष कुमार, संजय, बच्चू ,पप्पू राठौर की हालत नाजुक बताई जा रही है।*


अब देखना यह है कि थाना हसनगंज के कोतवाल साहब को तहरीर मिलने के बाद भी दबंगों पर कुछ कार्यवाही करते हैं या फिर तहरीर (एफआईआर) तहरीर बनकर एक ठंडे बस्ते में दफन हो जाती है या फिर दबंग इसी तरह दबंगई करते रहेंगे। यह उत्तर प्रदेश उन्नाव शासन-प्रशासन के लिए बड़ा सवाल।