कानपुर बिग ब्रेकिंग
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही
कानपुर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में बने अनुराग हॉस्पिटल ने फिर दोहराई बड़ी घटना
कुछ समय पहले इलाज के दौरान लेली थी एक एमबीबीएस डॉक्टर की जान
जिसके बाद सरकार के आदेशों पर हुआ अस्पताल सीज
बेशर्म स्वास्थ्य विभाग ने नई अस्पताल खोलने की देदी अनुमति
कह दिया जाओ फिर मारो लोगो को हम तो बैठे है
आज फिर बड़ा मामला हुआ अनुराग हॉस्पिटल में
डिलीवरी ऑपरेशन को महिला डॉक्टर के बिना ही कर डाला
जिस महिला ऑपरेशन हुआ है उसकी मौत हो गई
जबकि परिजनों का कहना है महिला डॉक्टर को बुलाने की बात कही लेकिन किसी को बुलाया ही नही खुद ही ऑपरेशन कर दिया
अरे स्वास्थ्य विभाग के बेशर्म अधिकारी और कितनो की जान का सौदा करोगे आप
क्यो नही हो रही कार्यवाही
इस बक्त की बड़ी खबर पुलिस मौके पर है।