मामूली विवाद में युवक को गोली मारी

*मामूली विवाद में युवक को गोली मारी*


कानपुर देहात में नहीं थम रहा है हत्याओं का सिलसिला अपराधियों को नहीं है किसी तरह का कानून का कोई डर जहां एक और पूरा देश करवा चौथ का पर्व मना रहा था वही दूसरी ओर कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के मैथा रेलवे स्टेशन के निकट मदारपुर गाजूउद्दीन का मजरा चौथियाई गांव निवासी राजेंद्र उर्फ राजू उम्र 40वर्ष अपनी पत्नी उर्मिला और बेटे अमन के साथ करवा चौथ का त्यौहार मना रहे थे मामूली विवाद में उनकी समोसे की दुकान के पड़ोस में बाइक रिपेयरिंग की दुकान किए पिंटू नामक युवक ने उसको बुलाया और मामूली विवाद करने के बाद उनके कंधे में गोली मार दी गोली उसके सीने में जा लगी आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली ले गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना से गांव में कोहराम मच गया घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई सुबह जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही उधर गोली मारने के बाद आरोपी हमलावर पिंटू  फरार हो गया जिसकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई उधर करवा चौथ पर अपने मांग का सिंदूर और उजड़ता देखकर
 पत्नी उर्मिला का बुरा हाल है