*मुम्बई से बड़ी खबर
पीएमसी बैंक धारक संजय गुलाटी की हार्ट अटैक से दुःखद निधन
♦ *बैंक ने ली अपने ही ग्राहक की बलि*।
*राजेश शर्मा, इंदौर*
बैंक में फंसे अपने 90 लाख के लिए परेशान और हताश संजय गुलाटी का हुआ दुःखद निधन।
कल बैंक के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बहुत उदास और अवसाद में थे।
6 महीने से नौकरी भी नही थी।
बच्चों की फीस भरने और रोजमर्रा के खर्चों के लिए भी पैसे नही थे।
सिर्फ जमा पूंजी का ही सहारा था वो भी बैंक घोटाले और सरकार की आर्थिक नीतियों की बदहाली में फंसी।
परिवार सदमे में।