बदायूं  मैं खटीक समाज की पीड़िता के साथ बलात्कार कांड

*बदायूं  मैं खटीक समाज की पीड़िता के साथ बलात्कार कांड* 


 पीड़िता के पति गांव में मजदूरी करते हैं ।और घोड़ा गाड़ी चलाते हैं ।पीड़िता  14 अगस्त 2019 (रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व) शाम के 7:30 बजे अपने घोड़े को चारा डालने के लिए गांव से बाहर किसी दूसरे के  घर गई थी। 
     वही ठाकुर जाति के नन्हे कोटेदार ने उसे पीछे से , दबोच लिया और सिर पर तमंचा लगाकर पास में ही स्थित अपने फार्म हाउस में ले गया ।सुबह 4:00 बजे उसे जान से मारने की धमकी देते हुए छोड़ा। पीड़िता अपने पति के साथ सुबह थाना हजरत पुर बदायूं गई ।थानेदार धर्मेंद्र ने उसकी पूरी बात सुनी और कार्रवाई को कह चलता किया । विजातीय समाज के एक वकील श्री संदीप भारती ने मानवीय आधार पर निशल्क पीड़ित की मदद की।काफी दबाव के बाद 5 दिन बाद f.i.r. हुई और 10 दिन बाद मेडिकल ।पीड़िता द्वारा अपने पहने हुए कपड़े धो दिए हैं । उसका सी ओ सहसवान के समक्ष व 164 सीआरपीसी का बयान कोर्ट में हो चुका है ।लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
     2 महीना हो गया 14 अगस्त की घटना है ।आरोपी नन्हे कोटेदार  रोजाना घर पर आकर उसे गालियां और जान से मारने की धमकी देता था। डर के मारे गांव छोड़ दिया। परिवार ने साथ डेढ़ महीने से बदायूं में रह रही है। इस समय पीड़िता मालवीय हाउस बदायूं पर परिवार सहित धरने पर है। प्रशासन  से कोई कार्यवाही नहीं हो रहा पीड़ित महिला प्रीति देवी... पुलिस द्वारा पैसा  ले लिया गया है  मामला को दबाया जा रहा है जो बलात्कार किया है वह बार-बार धमकी दे रहा है कि मुकदमा वापस ले लो नहीं तो तुमको जान से मार देंगे दरोगा सीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई अभी तक गिरफ्तार  भी नहीं कराया गया पीड़ित  


Popular posts
न कलम बिकता है, न कलमकार बिकता है।
राजस्थान के जयपुर में 28 फरवरी, सन् 1928 को दीनाभाना जी का जन्म हुआ था। बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वाल्मीकि जाति (अनुसूचित) से संबंधित इसी व्यक्ति की वजह से बामसेफ और बाद में बहुजन समाज पार्टी का निर्माण हुआ था।
खेत से बाजरा की बाली लेकर लौट रही नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही युवक ने की छेड़खानी लड़की के आरोप के मुताबिक लड़की के साथ किया बलात्कार
लोहिया नगर मेरठ स्थित सत्य साईं कुष्ठ आश्रम पर श्री महेन्द्र भुरंडा जी एवं उनके पुत्र श्री देवेन्द्र भुरंडा जी ने बेसहारा और बीमार कुष्ठ रोगियों के लिए राशन वितरित किया।  
Image
सास भी कभी बहू थी.....
Image