कांग्रेस की पद यात्रा से सहमी यूपी की योगी सरकार 

कांग्रेस की पद यात्रा से सहमी यूपी की योगी सरकार 


शाहजहापुर की बेटी के न्याय यात्रा पर सरकार ने जानबूझकर लगयीं रोक 


कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को किया गया जिला प्रशासन नजरबंद


कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी पर यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने किया योगी सरकार पर जोरदार हमला 


कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रोहित चौधरी ,जतिन प्रशाद ,अजय कुमार लल्लू ,सुप्रिया श्रीनेत ,धीरज गुज्जर ,आराधना मिश्रा जैसे नेताओं की गिरफ्तारी सरकार की कायराना हरकत 


जिलाप्रशासन सरकार के इशारे पर काम कर रहा है 


कांग्रेस का सड़क से लेकर सदन तक  संघर्ष जारी रहेगा 


पीड़ित बेटी को जेल और चिन्मयानंद को एसी कमरे में इलाज की दोहरी नीति पर सरकार पूरी तरह से घिर गई है आज की कार्यवाई सरकार की खीझ है  अशोक सिंह यूपी कांग्रेस प्रवक्ता