सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 31 जुलाई तक मध्यस्थता पैनल अपनी रिपोर्ट दे उसके बाद 2 अगस्त से सुनवाई की जाएगी।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि 2 अगस्त से इस मामले की रोजाना सुनवाई होगी। बता दें कि इस मामले की सुनवाई 5 जजों वाली पीठ करेगी। कोर्ट ने कहा कि 31 जुलाई तक मध्यस्थता पैनल अपनी रिपोर्ट दे उसके बाद 2 अगस्त से सुनवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 11 जुलाई को इस मुद्दे पर रिपोर्ट मांगी थी और कहा था कि अगर अदालत मध्यस्थता कार्यवाही पूरी करने का फैसला करती है तो 25 जुलाई से रोजाना आधार पर सुनवाई शुरू हो सकती है। पीठ ने तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति के अध्यक्ष और शीर्ष अदालत के पूर्व न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एफ एम आई कलीफुल्ला से अब तक हुई प्रगति और मौजूदा स्थिति के बारे में 18 जुलाई तक उसे अवगत कराने को कहा था।