नहर में पानी के साथ बहती मिली शराब की बोतलें, लूटन के लिए मची होड़

नहर में पानी के साथ बहती मिली शराब की बोतलें,
लूटन के लिए मची होड़


बाराबंकz। जिले की एक नहर में कई जगह शराब की बोतलें बहती मिली। इस जानकारी पर ग्रामीणों में शराब की बोतलें हासिल करने की होड़ मच गई। शराब को लेकर मची अफरा तफरी को लेकर प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गयी। 
   इस सूचना पर डीएम, एएसपी और जिला आबकारी अधिकारी ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की।
      पुलिस ने एहतियात के तौर पर गांवों में मुनादी कराकर लोगों को नहर में मिली शराब न पीने की सलाह दी। शराब जहरीली होने की आशंका है. पुलिस ने कई ग्रामीणों से शराब की बोतलें वापस भी लीं।
   पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. शराब की बोतलें शुक्रवार सुबह जैदपुर क्षेत्र के अजपुरा गांव के पास शारदा नहर में बहती देखी गईं थी।